Ladli Behna Yojana || मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 || Ladli Bahna Yojana

ladli behna yojana login
ladli behna yojana certificate download
ladli behna yojana mp apply online
ladli behna yojana list
प्रदेश में महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण तथा उनके आर्थिक स्वावलम्बन हेतु विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उक्त के सन्दर्भ में प्रदेश में महिलाओं के सर्वागीण विकास हेतु निम्नानुसार संकेतांकों को दृष्टिगत रखना आवश्यक है ।
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे 5 (2020-21) के अनुसार 23.0 प्रतिशत महिलाएं मानक बॉडी मास् इन्डेक्स से कम स्तर पर है।
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे 5 (2020-21) अनुसार 15 से 49 वर्ष की आयु की महिलाओं में एनीमिया का स्तर 54.7 प्रतिशत परिलक्षित हुआ है।


उपरोक्त परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुये प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वालम्बन उनके तथा उन पर आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी, मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 28 जनवरी 2023 को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में ’’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’’ लागू किये जाने की घोषणा की जिसके अंतर्गत प्रतिमाह 1000 रूपए महिलाओं को दिए जायेगे। यह महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण तथा आर्थिक स्वावलम्बन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
योजना के क्रियान्वयन से न केवल महिलाओं एवं उन पर आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति में सुधार परिलक्षित होगा वरन् महिलायें अपनी प्राथमिकता के अनुसार व्यय करने हेतु आर्थिक रूप से पहले की अपेक्षा अधिक स्वतंत्र होगीं। महिलायें प्राप्त आर्थिक सहायता से न केवल स्थानीय उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर स्वरोजगार/आजीविका के संसाधनों को विकसित करेंगी वरन् परिवार स्तर पर उनके निर्णय लिये जाने में भी प्रभावी भूमिका का निर्वहन कर सकेंगी।

समग्र – आधार e-KYC की आवश्यकता क्यो ?
e-KYC का मतलब – समग्र आईडी के साथ आधार की जानकारी का मिलान करवाना
समग्र – आधार e-KYC से लाभ
- योजना का सरलीकरण
- महिला के मध्य प्रदेश के स्थानीय निवासी होने के निर्धारण का आधार
- ई-केवाई e-KYC सी होने से आधार समग्र से लिंक हो जाएगा, जिससे समग्र की डुप्लिकेसी खत्म होगी
- परिणामस्वरूप पात्र महिलाएं ही योजना में लाभ हेतु आवेदन कर सकेंगी
यदि आपकी समग्र e-KYC नहीं है तो
- बहने अपने पास के किसी भी राशन की दुकान, एमपी ऑनलाइन सेंटर, सीएससी कियोस्क में जाकर अपनी समग्र e-KYC करवा सकती हैं ।
- इसके लिए बहनों को कोई भी राशि नहीं देना होगा, सरकार प्रत्येक e-KYC के लिए सीधे कियोस्क को 15 रुपए दे रही है ।
आधार लिंक, डीबीटी सक्रिय व्यक्तिगत बैंक खाता क्यो आवश्यक ?
- योजना में आधार के माध्यम से भुगतान प्रक्रिया (डीबीटी) अपनायी गयी है, क्योकि इस प्रक्रिया में भुगतान असफल होने की दर न्यूनतम है
- स्वयं के आधार लिंक तथा डीबीटी सक्रिय बैंक खाते में भुगतान होने से पैसा सीधे बहनों के हाथ में जाएगा
- बहने परिवार की आवश्यकतानुसार राशि का उपयोग करने हेतु स्वतंत्र होंगी
- बहनों के हाथ में पैसा आयेगा तो परिवार के निर्णय में उनको महत्व मिलेगा
- लाभ मिलने से बहने अपने स्तर से छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू कर सकेंगी जो उन्हे आर्थिक रूप से स्वालंबी बनाएगा ।

Ladli Bahna Yojana
Various schemes are being implemented in the state for the health and nutrition of women and children and their economic self-reliance. In the context of the above, it is necessary to keep the following indicators in view for the all-round development of women in the state.
According to the National Family Health Survey 5 (2020-21), 23.0 percent women are at a level below the standard body mass index.
According to the National Family Health Survey 5 (2020-21), the level of anemia among women aged 15 to 49 years has been reflected at 54.7 percent.
Keeping in view the above scenario, for the economic independence of women in the state, continuous improvement in the health and nutrition level of their dependent children and to strengthen their decisive role in the family, on January 28, 2023, by the Honorable Chief Minister, Government of Madhya Pradesh, in the entire Madhya Pradesh. Announced the implementation of “Mukhya Mantri Ladli Behna Yojana” under which Rs 1000 per month would be given to women. This will be an important step in the direction of women’s health and nutrition and economic self-reliance.
The implementation of the scheme will not only reflect the improvement in the health and nutritional status of women and children dependent on them, but women will be financially more independent than before to spend according to their priority. Women will not only develop self-employment/livelihood resources using locally available resources with the financial assistance received, but will also be able to play an effective role in their decision-making at the family level.
What is ladli behna yojana
Ladli Behna Yojana is a scheme implemented by the Madhya Pradesh government to ensure the welfare of its citizens, particularly women. Under this scheme, eligible women receive monthly financial assistance of ₹1000. The government aims to cover approximately one crore women through this program.
The Ladli Behna Yojana is a commendable initiative by the Madhya Pradesh government to uplift and empower women in the state. By providing financial assistance and support, the scheme aims to improve the overall well-being of women and foster their economic independence.
I hope this helps you understand what Ladli Behna Yojana is all about. If you have any more questions or need more information, please let me know.
(1) Ladli Behna Yojana – Financial Assistance for Women in MP. https://amtcorp.org/ladli-behna-yojana/.
(2) Ladli Behna Yojana Phase 2: Indore Has Nearly 13,000 Beneficiaries, Tops Division. https://www.msn.com/en-in/news/other/ladli-behna-yojana-phase-2-indore-has-nearly-13000-beneficiaries-tops-division/ar-AA1fDTSu.
(3) Ladli Behena Yojana: CM Provides Funds Worth Rs 31.80 Crore To 3.25 Lakh Beneficiaries. https://www.msn.com/en-in/news/other/ladli-behena-yojana-cm-provides-funds-worth-rs-3180-crore-to-325-lakh-beneficiaries/ar-AA1f9GcD.
(4) MP Elections 2023: With ‘Rakhi Gift’ for ‘Ladli Behnas’, Shivraj Singh Chouhan Risks Slippery Freebie Slope. https://www.news18.com/elections/mp-elections-2023-with-rakhi-gift-for-ladli-behnas-shivraj-singh-chouhan-risks-slippery-freebie-slope-8545378.html.
(5) ::मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना::. https://cmladlibahna.mp.gov.in/.